मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घूमाने की घटना के विरोध में गिरिडीह माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
गिरिडीहः
मणिपुर में जारी हिंसा और दो महिलाओं को नग्न करने की घटना का विरोध और आग उगल रहा है। शुक्रवार को ही गिरिडीह के बगोदर में भाकपा माले समेत अन्य माले के संगठनों ने प्रतिवाद मार्च निकाला। माले नेता परमेशवर महतो, पवन महतो, पूनम महतो, गर्जेन्द्र महतो, मुस्ताक अंसारी, सरिता महतो, सरिता साव समेत अन्य माले कार्यकर्ताओं ने पूरे बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला। और पीएम मोदी के साथ मणिपुर के सीएम का पुतला दहन किया। माले नेताओं ने इस दौरान मणिपुर सरकार को बरर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने का मांग किया। और कहा कि मणिपुर सरकार के कारण इंसानियत वहां मर चुका है। इसका जीता जागता उदाहरण दो महिलाओं को नग्न कर मणिपुर में घूमाने का। इसे अधिक बर्बरता नहीं हो सकता। इधर प्रतिवाद मार्च मंे लालमोहन महतो, प्रदीप महतो, शीला देवी, साजिद अंसारी, कमलदेव विश्वकर्मा, बलराम कुमार, मीना देवी, विनोद पासवान समेत कई शामिल थे।