गिरिडीह माहुरी समाज के रक्तदान जागरुकता रथ को रवाना करते डीसी
गिरिडीहः
रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने को लेकर गिरिडीह माहुरी समाज के जागरुकता रथ को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीसी के साथ पूर्व महापौर प्रकाश सेठ, समाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार, हरिमोहन कंधवे समेत माहुरी नवयुवक संघ के कई कार्यकर्ता शामिल थे। न्यू समाहरणालय भवन से माहुरी समाज के करीब आधा दर्जन जागरुकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाया। इसके बाद सभी जागरुकता रथ शहरी क्षेत्र समेत सदर प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों की और रवाना किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि रक्तदान के प्रति गिरिडीह के युवा काफी सक्रिय रहे है। जरुरत रहने पर रक्तदान को लेकर युवाओं की टोली उत्साह के साथ रक्तदान करती नजर आती है। और जिले के लिए यह शुभ संकेत है। क्योंकि ब्लड बैंक खून की कमी नहीं हो, और अधिक युवा रक्तदान कर सके, इसके लिए माहुरी समाज का रक्तदान जागरुकता रथ एक बेहतर प्रयास है।