सांसद और विधायकों के खिलाफ गिरिडीह किसान मंच ने झंडा मैदान में दिया धरना, कहा अधिकारियों की मनमानी चरम पर
गिरिडीहः
रजिस्ट्रर टू के मुद्दे पर पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे किसान मंच ने मंगलवार को शहर के झंडा मैदान में धरना दिया। किसान मंच के इस धरने में देवेन्द्र यादव, अब्दुल अंसारी, अनिता हांसदा, जागेशवर ठाकुर, सूजीत दास, वासुदेव मंराडी भी शािमल हुए। धरने में शामिल जिले भर के किसानों ने गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर जमकर हमला बोला। और कहा कि हेमंत सरकार में पूरे राज्य में अधिकारियांे की मनमानी सिर चढ़कर बोल रहा है। और अब हालात ऐसे है कि सांसद और विधायक किसी अधिकारी के खिलाफ कुछ बोलना तक जरुरी नहीं समझते। सांसद और विधायकों के अपने सरकारी काम अधिकारी वक्त पर कर रहे है तो अधिकारियों को टाईट सांसद और सत्तारुढ़ दल के विधायक क्यों करें। जबकि किसान मंच का आंदोलन जिस मुद्दे को लेकर वो किसानों के लिए बेहद महत्पूर्ण है। लेकिन किसी जनप्रतिनिधी ने किसानों के परेशानी को दूर करना अब तक उचित नहीं समझा। और ना ही अधिकरी मामले को गंभीरता से ले रहे है। जिसे किसानों की समस्या पहले जैसा बना हुआ है। इधर धरने में संचित कुमार, अन्ना मुर्मु, थांबी मंडल, महादेव विश्वकर्मा, सरजू हांसदा, तैयब समेत कई किसान इस दौरान धरने में बैठे थे।