गिरिडीह खंडेलवाल महिला समिति ने धूमधाम से मनाया गणगौर महोत्सव, किया गणगौर पूजन का आयोजन
गिरिडीहः
सुहाग के लंबी आयु की कामना का पर्व गणगौर की रौनक गुरुवार को गिरिडीह खंडेलवाल महिला समिति के कार्यक्रम में दिखा। महिला समिति की बरखा डंगाईच और द्रोपदी खंडेलवाल के नेत्तृव में सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरुप ईशर और गणगौर की पूजा-अर्चना किया। इस दौरान महिला समिति की और से ही ईशर और गणगौर की छोटी मूर्ति को सजाकर एक-एक सुहागिनों ने पूजा-अर्चना किया। और सुहाग के लंबी आयु की कामना किया। तो कुंवारी कन्याओं ने भी मौके पर ईशर-गणगौर की पूजा-अर्चना की। मौके पर सुहागिनों ने मूर्ति की परिक्रमा भी की। और ईशर-गणगौर से सुहाग के लंबी आयु की कामना किया।

कमोवेश, गणगौर की पूजा-अर्चना को लेकर सुहागिनों के साथ कुंवारी कन्याओं मंे भी उत्साह दिखा। समिति की बरखा डंगाईच ने मौके पर बताया कि गणगौर पूजा पूरे 10 दिनों का होता है। और होलिका दहन की राख से ईशर-गणगौर की मूर्ति बनाई जाती है। और पूरे 10 दिन सुहागिनों के साथ कुंवारी कन्याएं पूजा करती है।

इधर खंडेलवाल महिला समिति की और से सुहागिनों के बीच कई गेम आयोजित किए गए। तो सुहागिनों ने गणगौर के पांरपरिक राजस्थानी लोकगीतों के बीच नृत्य भी पेश की। गणगौर महोत्सव को सफल बनाने में बबीता खंडेलवाल, रीना डंगाईच, पूनम खंडेलवाल, अंजू मेट्ठी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई। जबकि गणगौर महोत्सव में कई सुहागिनें शामिल हुई।