गिरिडीह झामुमो ने मनाया पूर्व पीएम और राष्ट्रपिता की जयंती
गिरिडीहः
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जंयती पर शनिवार को गिरिडीह झामुमो कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेत्तृव अध्यक्ष संजय सिंह ने किया। तो जिलाध्यक्ष के नेत्तृव में ही पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने मौके पर दोनों की तस्वीरों के समक्ष श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस दौरान अध्यक्ष समेत पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपिता को जहां देश का धरोहर बताया। तो भूतपूर्व पीएम शास्त्री को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देकर शास्त्री ने युवाओं को समाज और देश की सुरक्षा से जुड़ने का मंत्र दिया था। पार्टी के नेताओं ने इस दौरान कहा कि युवा वर्ग के लिए आज के दौर में दोनों ही काफी प्रांसगिक है। इस बीच पार्टी कार्यालय में सदर प्रखंड की कई महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं को झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं में आस्मां खातून, ज्योति देवी, रिंकू देवी, नूरेसा खातून, रजिया खातून, रेखा देवी समेत कई शामिल थी। इधर कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी के नेता अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, आनंद मिश्रा, राकेश रंजन, राॅकी सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।