LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

ओपेनकॉस्ट खदान में पुलिस पिकेट खोलने की मांग को लेकर गिरिडीह इंटक के नेताओं ने किया डीसी से भेंट

गिरिडीहः
इंटक के प्रर्देश युवा अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा के नेत्तृव गुरुवार को गिरिडीह इंटक के नेताओं ने डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। डीसी को सौपें गए ज्ञापन में इंटक के नेताओं ने ओपेनकॉस्ट कोयला खदान में पुलिस पिकेट खोलने की बात कही। जिसे खदान से हो रही कोयला चोरी रुक सके। डीसी को सौपें गए ज्ञापन में इंटक के नेताओं ने कहा कि प्राईवेट सुरक्षा गार्ड के लिए कोयला तस्करों से निपटना संभव नहीं है। और अब जरुरी हो चुका है कि ओपेन कॉस्ट खदान में पुलिस पिकेट खोला जाएं। इंटक के नेताओं ने डीसी से उसरी समेत जिले के हर नदियों बालू के हो रहे अवैध खनन को भी रोकने का मांग करते हुए कहा कि एनजीटी के आदेशों का गिरिडीह में खुले तौर पर उल्लघंन हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई सिर्फ आंखो में धूल झोकनें वाली है। ऐसे में उसरी नदी पर जितने भी पुल है उसके वजूद सिर्फ इसी अवैध खनन के कारण खतरे में है। इंटक के नेताओं ने शहरी क्षेत्र के हर सब्जी दुकानों के लिए शहरी क्षेत्र में हटिया खोलने का प्रस्ताव दिया। जिसे शहरी क्षेत्र को यातायात समस्याओं से मुक्ति मिल सके। इधर ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नेता तनवीर हयात, और मनोज दास भी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons