उदयपुर की घटना के खिलाफ गिरिडीह हिंदु जागरण मंच ने निकाला मशाल जुलूस
गिरिडीहः
उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड का आक्रोश अब भी हिंदु संगठनों के भीतर पनप रहा है। शनिवार को ही गिरिडीह हिंदु जागरण मंच ने शहर में मशाल जुलूस निकाल कर कन्हैया हत्याकांड का मुखर विरोध किया। झंडा मैदान से निकल कर मशाल जुलूस शहर भर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल मंच के कार्यकर्ता शिवशक्ति साहा, सुरेश साहु, रीतेश कुमार, मुकेश पांडेय, योगेश मिश्रा, रितिक चन्द्रवंशी, उज्जेन गोस्वामी और चंदन पांडेय समेत कई शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान में कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। तो चारों आरोपियों को सरकार से फांसी की सजा देने का भी मांग किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नुपूर शर्मा के समर्थन में बयान देने के मुद्दे को लेकर दुसरे समुदाय के चार आरोपियों ने कन्हैया की निर्मम हत्या किया है। हत्या ही जिहादी विचारधारा को जाहिर करता है। मौके पर कार्यकर्ताओं का मशाल जुलूस टावर चाौक पहुंचा जहां दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत को श्रद्धाजंलि भी दिया गया।