LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

वन्य प्राणियों को मार कर उसके अंगो की तस्करी करने के तीन तस्करों को गिरिडीह वन विभाग ने दबोचा

गिरिडीहः
वन्य प्राणी और उसके कीमती अंग के तस्करी में शामिल तीन तस्करों को गिरिडीह वन प्रमंडल ने दबोचा है। तो तीनों के पास से वन्य प्राणी के कुछ अंग और दो बाईक बरामद करने में सफलता पाया है। गिरफ्तार तीनों तस्करों में डुमरी निवासी साजन कुमार, निमियाघाट के पोरदाग निवासी श्मसुल और पालगंज निवासी भीम मल्लाह शामिल है। गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से करीब डेढ़ लाख से अधिक मूल्य के पेगोंलिन यानि व्रजकीट के अंग बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात सदर रेंजर एस. के रवि ने अपने टीम के साथ वन्य प्राणियों के सेफजोन पारसनाथ पहाड़ इलाके में छापेमारी किया। मामला वन्य प्राणियों की हत्या से जुड़ा था। लिहाजा, रेंजर ने भी बगैर देर किए अपनी टीम के साथ पारसनाथ पहाड़ मंे छापेमारी किया। और उसी स्थान पर छापा मारा, जहां की सूचना डीएफओ को मिला था। और छापेमारी भी ऐन वक्त पर किया गया, जब तीनों तस्कर पारसनाथ पहाड़ में पेगौंलिन को मारकर उसके अंग को अलग-अलग कर रहे थे। इसी दौरान रंेजर रवि के नेत्तृव में टीम ने छापेमारी कर तीनों को दबोचा। और तीनों के पास से पैगोंलिन के कीमती अंग भी बरामद कर लिए। रेंजर की मानें तो पूछताछ में तीनों तस्करों ने कई बातों का खुलासा करते हुए कहा कि तीनों के कनेक्शन नेपाल और नागालैंड समेत कई दुसरे देशों से जुड़ हुए है। जहां पैंगोंलिन समेत कई और वन्य प्राणियों के अंग की कीमत काफी अधिक मिलती है। गिरफ्तार तीनों तस्करों के साथ नेपाल और नागालैंड के कई और तस्कर इनके गिरोह से जुड़ हुए बताएं जा रहे है। जो इन तीनों से लाखों रुपए देकर अंग की खरीदारी करते है। रेंजर के अनुसार तीनों तस्कर पिछले कई सालों से वन्य प्राणियों की हत्या कर उनके अंग और खाल को दुसरे देशों के तस्करों को आपूर्ति किया करते थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons