LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सब्जी विक्रेता किसानों के साथ माले ने की बैठक

  • व्यवसायियों द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार पर हुई चर्चा
  • संगठन बनाकर अपने सवालों पर संघर्ष का किया ऐलान

गिरिडीह। गिरिडीह शहर के हटिया तथा अन्य जगहों पर सब्जी बेचने वाले छोटे किसानों की उनके विभिन्न सवालों पर आज भाकपा माले तथा अखिल भारतीय किसान महासभा संग एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जगलाल प्रसाद वर्मा व संचालन लीलो प्रसाद वर्मा ने किया।

बैठक के दौरान आए दिन एकाध व्यापारियों द्वारा जबरन उनकी सब्जी सस्ती दर पर खरीदने की कोशिश करने व सब्जी नहीं देने पर उनके साथ जोर जबरदस्ती और मारपीट की घटना को अंजाम दिये जाने सहित कई मामलों को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि बुधवार को ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें कुंदन कुमार वर्मा नामक एक किसान के साथ मारपीट की गई। हालांकि हटिया में मौजूद कई लोगों सहित माले नेताओं की मौजूदगी में मामले को सलटा कर आपसी भाईचारे के तहत आगे काम-काज करने पर सहमति बन गई। मौके पर किसानों ने कहा कि, इसके अलावे भी उनकी खेती-बारी को लेकर कई समस्याएं हैं, जिसका वे समाधान चाहते हैं।

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, जिला कमिटी सदस्य राजेश सिन्हा तथा गिरिडीह नगर के माले नेता नौशाद अहमद चांद ने किसानों से संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि, भाकपा माले तथा अखिल भारतीय किसान सभा ही किसानों के सवालों का समुचित समाधान कर सकती है। नेताओं ने हटिया में मौजूद व्यापारियों तथा किसानों को आपसी एकता बनाकर रहने की अपील की। कहा कि, किसी के साथ भी जोर जबरदस्ती करने की इजाजत नहीं है, अगर दुबारा ऐसा हुआ तो दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए एकजूट होकर जोरदार संघर्ष किया जाएगा।

इस दौरान 11 फरवरी को इसी सवाल पर किसानों की एक बड़ी बैठक आयोजित करने का भी ऐलान किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कुंदन कुमार वर्मा, कैलाश प्रसाद वर्मा, मनोहर प्रसाद वर्मा, विजय प्रसाद वर्मा, वकील वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, राजेश वर्मा, प्रकाश वर्मा, राजू वर्मा, मुकेश वर्मा, प्रवीण वर्मा, मिंटू वर्मा, संतोष वर्मा, उमेश वर्मा, महेंद्र वर्मा, जयकांत वर्मा, श्रीकांत वर्मा आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons