LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच हुआ गिरिडीह जिला पर्षद की बैठक

गिरिडीहः
जिला पर्षद की बैठक शुक्रवार को गिरिडीह जिला पर्षद के सभाकक्ष में हुआ। तो बेहद हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच। बैठक में पर्षद के अध्यक्ष राकेश महतो के साथ जिप उपाध्यक्ष कामेशवर पासवान भी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन चर्चा के साथ ड्रामा भी खूब हुआ। ड्रामा का वजह बना एक योजना में संवेदक से एनओसी लेने के बाद भुगतान करना। इस मुद्दे को जिप उपाध्यक्ष ने उठाने के साथ जिला पर्षद के जिला अभियंता से भुगतान करने का कारण जानना चाहा। इस दौरान जिला अभियंता ने जवाब तो दिया। जिसे जिप उपाध्यक्ष संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद जिप उपाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ जब धरने पर बैठने का अल्टीमेटम दिया। तो बीच-बचाव करने जिप अध्यक्ष महतो आगे आ गए। और जिला अभियंता से कह बैठे कि जिन मुद्दों पर सदन की सहमति बनती है। तो फिर उसका पालन अधिकाररी क्यों नहीं करते, जाहिर है कि सदन के निर्देशों का पालन अधिकारी करना नहीं चाहते। बैठक में जिला पर्षद में मौजूद फंड तीन करोड़ 41 लाख की राशि को जिला पर्षद में बांटकर योजनाओं को अनुंशसा करने की बात कही गई।

इस दौरान जिप उपाध्यक्ष पासवान ने गर्मी को देखते हुए पुराने चापानल में सोलर मोटर लगाने का सुझाव दिया। जिसे भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए परेशानी उठाना नहीं पड़े। इस बीच बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। और कई मुद्दों को सहमति दिया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर कुमार, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार के अलावे जिप सदस्य अनूप पांडेय, जयंती चाौधरी, गीता हाजरा समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons