मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गिरिडीह डीसी ने नर्सिंग होम और प्राईवेट संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक
गिरिडीहः
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में गिरिडीह निर्वाचन कार्यालय मतदाता जागरुकता अभियान तेजी चलाया जा रहा है। गुरुवार को इसी क्रम में समाहरणाालय के बैठक कक्ष में हुए बैठक में प्राईवेट नर्सिंग होम के कर्मी, प्राईवेट शिक्षण संस्थानों के साथ कोचिंग इन्स्टीच्यूट के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलको समेत कई अलग-अलग विभागांे के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीसी ने जानकारी दिया कि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन के अनुसार मतदाता जागरुकता फोरम का गठन किया जाना है। जिसमें फोरम के अध्यक्ष के रुप में संस्था के प्रमुख होगें। मनोनित अध्यक्ष द्वारा ही नोडल पर्सन नियुक्त किया जाएगा।

डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर नोडल पदाधिकारी अपने कार्यालय के कर्मियों का वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए उन्हें इस तरह से जानकारी देगें कि वो खुद अपना आईडी कार्ड बनाना कितना महत्पूर्ण है इसके महत्व को समझते हुए कार्ड बनाएं। डीसी ने कहा कि नीजि संस्थान से जुड़े किसी कर्मी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की स्थिति में हर कर्मी फार्म छह का इस्तेमाल कर सकते है। इधर बैठक में कई पदाधिकारी के साथ डीपीआारओ अंजना भारती समेत कई मौजूद थे।