पचंबा के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में गिरिडीह डीसी और सीएस ने देखा वैक्सीननेशन का पूर्वाभ्यास
गिरिडीहः
स्वास्थ कर्मियों को लगने वाले कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को जिले के 21 चैनप्वांईटस पर मार्कड्रिल पूर्वाभ्यास किया गया। बगोदर के अलावे सदर प्रखंड के पचंबा स्थित कल्याणडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में हुए मार्कड्रिल में गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा के साथ सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीपीएम प्रतिमा मिश्रा भी मौजूद थी। सदर प्रखंड के इस ड्राईरन पूर्वाभ्यास स्थल पर डीसी हर प्रकिया की पूरी जानकारी ली। मौजूद एएनएम और सेविका-सहायिका को जहां स्वास्थ केन्द्र के बाहर समाजिक दूरी के बीच खड़ा कराया गया था। वहीं वैक्सीननेशन की निर्धारित तिथि के दिन जिन चिकित्सकों, नर्स और एएनम को वैक्सीन लगाया जाना है। उनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी डिजीटल अपलोड किए गए।
हर प्रकिया जानने के बाद डीसी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। तिथि निर्धारित होने के साथ ही यही पूर्वाभ्यास मूलस्वरुप में तब्दील होगा। इसके लिए जिले के हर चिकित्सक, नर्से, एएनएम, सेविका-सहायिका की सूची भारत सरकार को पहले ही सौंपी जा चुकी है। निर्धारित तिथि में चार वैक्सीनेशन पदाधिकारियों के बीच वैक्सीन लगाया जाना है। डीसी ने बताया कि स्वास्थ के क्षेत्र से जुड़े जिन लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। उनकी सूची तैयार हो चुकी है। वैक्सीननेशन के दिन हर मरीजों को वैक्सीन लगने के बाद करीब आधा घंटे निगरानी में रखा जाएगा। वैक्सीन लगने के बाद जिनमें कोई साईड इफ्ेक्ट दिखेगा। उनके उपचार की व्यवस्था भी रहेगी। स्वास्थ विभाग के पूर्वाभ्यास की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में संतुष्ट भरा रहा। हर प्रकिया से डीसी अवगत हुए। कमोवेश, इन व्यवस्थाओं के साथ बगोदर के स्वास्थ केन्द्र में भी पूर्वाभ्यास किया गया।