सफाए में लगी गिरिडीह साइबर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, दर्जन भर अपराधियों के हत्थे चढ़े
गिरिडीहः
साइबर अपराधियों के सफाए में लगी गिरिडीह साइबर पुलिस को एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बड़ी सफलता मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले के अलग-अलग थाना इलाके से करीब दर्जन भर अपराधियों के गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है। जबकि इन अपराधियों के पास से बड़े पैमाने पर सीम कार्ड, मोबाइल समेत कई और समान बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शनिवार को एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले को लेकर प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दे सकते है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले के धनवार, बेंगाबाद, गांडेय, अहिल्यापुर, डुमरी और बिरनी से इन साइबर अपराधियों को दबोचा गया है। पूछताछ में अपराधियों द्वारा एक बड़े आईएएस अधिकारी से ठगी किए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर साइबर पुलिस की छापेमारी अब भी जारी है।