थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच गिरिडीह श्रेय क्लब ने किया अल्पहार का वितरण
गिरिडीहः
विश्व प्रसिद्ध थैलेसीमिया दिवस के मौके पर बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच गिरिडीह श्रेय क्लब ने उपहारों का वितरण किया। श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव समेत अन्य सदस्यों ने इस दौरान अस्पताल पहुंचे थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच बिस्कूट, चॉकलेट कपड़ो का वितरण किया। मौके पर श्रेय क्लब के सदस्य एजाज अहमद, विशाल कुमार समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को हर रोज खून की कमी होती है। ऐसे में उन बच्चों के लिए हर रक्तदाता को जरुरत पड़ने पर सामने आना चाहिए। श्रेय क्लब के सदस्यों ने बच्चों को भरोषा दिलाया कि उनके लिए पूरा समाज खड़ा है। किसी सूरत में उन्हें खून की कमी नहीं होने दिया जाएगा।
Please follow and like us: