मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर गिरिडीह शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
आॅल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के स्थापना दिवस के सांतवे वर्षगांठ पर गिरिडीह शाखा ने शनिवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर के माहुरी छात्रावास में जहां एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। तो वहीं छात्रावास में ही वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। तो सदर विधायक सोनू ने मोबाइल रिटेलर्स के रक्तदान शिविर को समाज के लिए बेहद महत्पूर्ण कदम बताते हुए कहा कि रक्तदान समाज के हित में होना एक बेहतर प्रयास है। विधायक ने माहुरी छात्रावास में रिटेलर्स एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का हौसला अफजाई भी किया।
शिविर में एसोसिएशन के मनीष विनायक, एसोसिएशन के संस्थापक रविदास और कविराज और सुमित भदानी, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, बबलू गुप्ता और अनिता विनायक, राखी टारको समेत तमाम सदस्यों ने रक्तदान किया। तो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष विनायक ने कहा कि मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन अब सिर्फ मोबाइल के कारोबार तक सीमित नहीं रहकर समाज की सेवा करना भी दायित्व समझता है। इसी क्रम में एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर के साथ वृद्धाश्राम में वृद्धों के बीच भोजन भी कराया। जबकि माहुरी छात्रावास में ही एसोसिएशन के सदस्यो के साथ विधायक ने कई फलदार पौधे भी लगाएं।