गुजरात जीत को लेकर गिरिडीह भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, आतिशबाजी कर किया उत्साह का प्रदर्शन
गिरिडीहः
गुजरात में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत से इतराएं गिरिडीह भाजपा कमेटी ने शुक्रवार को शहर में विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस का नेत्तृव पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे कर रहे थे। जबकि जुलूस में प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु, चुन्नूकांत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबुल गुप्ता, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, विनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, रंजन सिन्हा, मनोज संघई, सुनील पासवान, प्रकाश सेठ, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, रंजीत बरनवाल, जयशंकर सिन्हा शिकूूं, संजीत सिंह पप्पू समेत कई भाजपा नेताओं ने पहले टावर चाौक में पार्टी का झंडा लिए जमकर उत्साह मनाया।

और एक-दुसरे को मिठाई खिलाते हुए एक-दुसरे को बधाई दिया। मौके पर भाजपा नेताओं ने जमकर आतिशबाजी भी किया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने गुजरात में भाजपा जीत को लेकर शहर में विजय जुलूस निकाल कर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। पांरपरिक नारा हर-हर मोदी, घर-घर मोदी इस दौरान समर्थकों द्वारा लगाया गया। नारेबाजी के बीच भाजपा नेता टावर चाौक से गुजरते हुए कचहरी रोड समेत कई इलाकों का भ्रमण कर काली बाड़ी चाौक पहुंचे। और काली बाड़ी चाौक में भी आतिशबाजी किया। ढोल-नगाड़े के साथ निकले भाजपा नेताओं का विजय जुलूस में जमकर उत्साह देखने को मिला।