आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर गिरिडीह पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दिया विशाल धरना
गिरिडीहः
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के गिरिडीह इकाई ने गुरुवार को झंडा मैदान में विशाल धरने का आयोजन किया। धरने में पिछड़ा वर्ग की कई उपजातियों के प्रतिनिधी शामिल हुए। तो धरने में मोर्चा के प्रधान महासचिव और पूर्व विधायक प्रोफेसर जयप्रकाश भी मौजूद थे। मौके पर धरने के दौरान मोर्चा के प्रधान महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने आरक्षण को पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि संविधान में ये तय है कि समाजिक समरसता और उत्थान के लिए पिछड़े वर्ग को खास आरक्षण मिलना चाहिए। और अब हाई कोर्ट ने भी पिछड़े वर्ग के 73 फीसदी आरक्षण देने का सुझाव दिया। प्रधान महासचिव ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ 50 फीसदी के आरक्षण से कुछ हासिल नहीं होने वाला। बल्कि पिछड़े वर्ग के हर जातियों की मांग है उन्हें अपना अधिकार मिलना चाहिए। हेमंत सरकार अगर इस पर पहल नहीं करती है तो मोर्चा की और से हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस बीच धरने को मोर्चा के अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की अलग-अलग कैटेगरी है। जिसमें झारखंड में ही आरक्षण की सीमा सबसे कम है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग मोर्चा अब आंदोलन की नई रणनीति बनाएगा। और संघर्ष करेगा। इस दौरान धरने में भूपेन्द्र चन्द्रवंशी, प्रोफेसर विवेकानंद कुशवाहा, विनोद मंडल, अरुण राणा, ग्यासुद्दीन अंसारी, भूषण वर्मा, हरिहर वर्मा समेत कई मौजूद थे।