LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के वकालत खाना को मोंगिया स्टील ने बदला कोविद सेंटर के रुप में

गिरिडीहः
गिरिडीह के वकालतखाना को भी शनिवार को आॅक्सीजन सर्पोटेड कोविद सेंटर के रुप में तब्दील कर दिया गया। 10 बेड वाले इस कोविद सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों के सुविधा की व्यवस्था मोंगिया ग्रीन फांउडेशन ने लिया। शनिवार को फांउडेशन के संस्थापक और मोंगिया स्टील के निदेशक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कोविद सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, अधिवक्ता चंदन सिन्हा, सन्नी सलूजा, अधिवक्ता राजीव सिन्हा, परमेशवर मंडल समेत कई मौजूद थे। उद्घाटन के बाद कोविद सेंटर की जानकारी देते हुए डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि 10 बेड वाले इस आॅक्सीजन सर्पोटेड कोविद सेंटर में भर्ती मरीजों को इलाज, भोजन और दवा की सारी व्यवस्था मोंगिया स्टील की और से किया जाएगा। यही नही संक्रमितों के लिए इस कोविद सेंटर जरुरत के अनुसार तीनों वक्त का भोजन दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons