शनिवार को होने वाले संभावित ईद के पर्व को लेकर गिरिडीह प्रशासन अलर्ट मोड में, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों पर रखा जा रहा है नजर
गिरिडीहः
एक माह के रमजान के बाद शुक्रवार की शाम चांद के दीदार की उम्मीद मुस्लिम समुदाय के लोग बैठाएं हुए है। ऐसे में शुक्रवार की देर शाम तक उम्मीद भी है कि संभवत चांद के दीदार हो जाएं। वैसे शनिवार को संभावित ईद के त्योहार को लेकर गिरिडीह प्रशासन की तैयारी पूरा है। अंतिम जुम्मे की नमाज के दौरान ही पुलिस पदाधिकारियों की गश्ती सारा दिन जारी रहा। जबकि शुक्रवार की देर शाम डीसी और एसपी के निर्देश पर ही ज्वांईट आदेश प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को लेकर निकाला गया। तो जिला नियंत्रण कक्ष को अगले 48 घंटे के लिए सक्रिय कर दिया गया। ज्वाइंट ऑर्डर में दडांधिकारियों की प्रतिनियुक्ती से लेकर जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती तक कर दिया गया है। इतना ही हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों की निगरानी ड्रोन करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को सारा दिन पुलिस पेट्रोलिंग होता रहा। सोशल मीडिया में खास नजर रखा गया। तो असमाजिक तत्वों पर नजर रखा जा रहा था। डीसी और एसपी ने जिले के सदर समेत चारों अनुमंडलों के एसडीएम और एसडीपीओ समेत थानेदारों को सख्त निर्देश भी दिया है कि अगले 48 घंटे उन्हें थानांे में नहीं, बल्कि इलाकों पर नजर रखना है। खास तौर पर असामजिक तत्वों पर खास नजर रखना है। शहर में ही डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान पुलिस जवानों के साथ गश्त लगाते दिखे।