LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

ग्राहकों के दस्तावेजों की चोरी कर अपने फोटो लगाकर सीम कार्ड बेंचने वाले दुकानदार को गिरिडीह साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

गिरिडीहः
गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बेहद शातिर सीम कार्ड विक्रेता संजय दास उर्फ महेशवर दास कोे दबोचने में सफल रही। साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने सीम कार्ड विक्रेता संजय दास के पास से जियो कंपनी के छह सीम कार्ड के साथ एक आधार कार्ड व एक मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्तारी के बाद रविवार की शाम जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी मंडल ने बताया कि गिरफ्तार संजय दास पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण परगना के कैनिंग थाना के अस्पताल मोड़ का रहने वाला है। थाना प्रभारी की मानें तो आरोपी सीम कार्ड विक्रेता की मोबाइल दुकान अस्पताल मोड़ के समीप है। और आरोपी 500 सौ रुपये के दर पर सीम कार्ड बेंचा करता था। यही नही इस आरोपी के पास जो ग्राहक सीम कार्ड लेने आते, उसके दस्तावेजों की चोरी कर उन दस्तावेजों पर अपने फोटो चिपकाता था। और उसके बाद साइबर अपराध को अंजाम देता था। वैसे गिरिडीह में साइबर अपराध का यह पहला ऐसा मामला है जब स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक शातिर सीम कार्ड विक्रेता को गिरफ्तार कर लाई है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी के पास अब राजस्थान और गुजरात पुलिस दबिश दे चुकी है। क्योंकि उन राज्यों में भी कई ऐसे मामले हुए है। जिसमें आरोपी सीम कार्ड दुकान संजय दास का हाथ साफ तौर पर सामने आया।
साइबर थाना प्रभारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना के इस शातिर अपराधी तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले साइबर थाना पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के जोगटियाबाद गांव में छापेमारी किया था। छापेमारी के दौरान 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें इसी गांव के एक मंटु मंडल को भी दबोचा गया था। जिसके पास कुछ सीम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ और बरामद सीम कार्ड का काॅल डिटेल रिपोर्ट सीडीआर जांच के क्रम में स्पस्ट हुआ कि मंटु मंडल के पास से बरामद सीम कार्ड दक्षिण परगना के इसी सीम कार्ड विक्रेता संजय दास ने बेंचा है। लेकिन मंटु मंडल के पास से सीम कार्ड कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जो तीनों सीम कार्ड मंटु मंडल के पास से बरामद हुआ। वह दक्षिण परगना के रहने वाले वासुदेव नाथ, शिवपद बर्मन और श्रीमंत सरदार के नाम से पहले से निर्गत था। जब इन तीनों से पूछताछ किया गया। तो तीनों व्यक्ति सही पाएं गए, लेकिन तीनों ने बताया कि उनलोगों ने सीम कार्ड इसी संजय दास के पास से खरीदा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons