तिसरी बाजार में स्वच्छता को लेकर सोमवार को आहुत की गई आम बैठक
- बैठक में स्थानीय लोगों को किया गया आमंत्रित
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में सोमवार को तिसरी मुखिया किशोरी साव व बीपीआरओ सह पंचायत सेवक राजन कुमार के संयुक्त प्रयास से तिसरी चौक चोराहे पर स्थित सभी प्रतिष्ठान, ठेला व गुमटी के दुकानदारों के साथ एक अहम बैठक की जायेगी। तिसरी बीपीआरओ राजन कुमार ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सोमवार को तिसरी पंचायत भवन में एक बजे से बैठक आयेजित की जायेगी। जिसमें सभी दुकानदार भाई के साथ स्वच्छता व सहित कई जरूरी बातों को लेकर चर्चा की जायेगी।
वहीं तिसरी मुखिया किशोरी साव ने बताया कि स्वच्छता अभियान को देखते हुए तिसरी चौक के सभी दुकानदार से सहयोग की अपेक्षा है। स्वच्छता अभियान को लेकर कई बिंदु को लेकर सीधी बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि तिसरी में बना शौचालय हो, यात्री सेड, विद्युत विभाग ऐसे कई जगहों में ठेला दुकान, होटल दुकान आदि अन्य दुकानों से कचड़ा जहां तहां फेंक दिया जाता है। जिससे राहगिरों को आवागमण में मुश्किल होता है। कचड़ा काफी दिनों तक जमा रहने के कारण कई तरह की बीमारियां का डर बना रहता है।