LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गायत्री परिवार ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

  • 23 मई से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का सफल बनाने का लिया निर्णय

गिरिडीह। शहर के तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में गायत्री परिवार के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने की। वहीं संचालन नरेश प्रसाद यादव ने किया। विचार गोष्ठी के दौरान 23 मई 26 मई तक संपन्न होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सफल बनाने की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।

गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए गिरिडीह शहर के 30 वार्डों में प्रचार-प्रसार के लिए टोलियों का गठन किया गया। गठित टोलियों के द्वारा प्रत्येक मोहल्ले में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाकर इस महायज्ञ के उद्देश्य से सबको अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस महायज्ञ में मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, दीक्षा, यज्ञोपवीत सहित अन्य सभी संस्कार निःशुल्क संपन्न होंगे। कोई भी व्यक्ति स्नान करके भारतीय वेशभूषा में इस महायज्ञ में भाग ले सकते है। बताया कि 23 मई को प्रातः मंगल कलश यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया है।

विचार गोष्ठी में दर्शन पंडित, दयानंद प्रसाद, भागीरथ प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, भागवत राम, राजेश कुमार, प्रकाश मंडल, जय प्रकाश राम, उर्मिला बरनवाल, अर्चना देवी, पूनम बरनवाल, वीणा देवी, कंचन सिन्हा, पार्वती बरनवाल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons