LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

इंकलाबी नौजवान सभा ने किया लाठी मार्च का आयोजन

गिरिडीह। इंकलाबी नौजवान सभा के गांवा कमेटी के द्वारा रविवार को गांवा में लाठी मार्च का आयोजन किया गया। लाठी मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव कर रहे थे। लाठी मार्च में काफी संख्या में नौजवान सभा के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान नौजवान सभा ने गावां पुलिस पर भाजपा-आरएसएस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। सभा के नेताओं ने कहा कि गोपालक अपने कारोबार के लिए दुधारू गायों को ले जाते है, लेकिन पुलिस भाजपा और आरएसएस के इशारे पर गौरक्षा के नाम पर गोपालाकों पर झूठे केस कर रही है। ऐसे में पुलिस के साथ भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्तओं को बताना चाहिए कि गोपालक किस कसाई के पास दुधारू गायों को ले जाते है। गांवा पुलिस को भी ये बताना चाहिए कि क्या अब थाना भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता ही चलाएंगे।

शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा और आरएसएस को दी चेतावनी

लाठी मार्च के जरिए पूर्व विधायक ने भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को खुले तौर पर धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर पुलिस हालात में बदलाव नही लाती है तो अब इंकलाबी नौजवान सभा अपने तरीके से ऐसे गौरक्षकों से निपटेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons