गांवां सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में प्रसूताओं ने किया हंगामा
एएनएम पर लगाए प्रसव के लिए अवैध वसूली का आरोप
गिरिडीह। गांवां प्रखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनो भ्रष्टाचार चरम पर है। जिससे यहाँ प्रसव कराने आ रही गरीब व आदिवासी महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया। जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया।
प्रसूता के परिजनों ने बताया कि शानिवार की रात 10 बजे गरीब व आदिवासी महिला प्रसव के लिए गांवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आई। जहाँ एएनएम उषा देवी के द्वारा उनसे 900 रुपये से 1400 रुपये तक की अवैध वसूली की गयी। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को जम कर हंगामा किया। हंगामा के बाद प्रसूता के परिजनों को वसूली गयी राशि को लौटाया गया।
वहीं इस बात पर जब एएनएम उषा देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जितनी भी एएनएम कर्मी है सभी प्रसूताओ से बाजबरन पैसे लिए जाते हैं।
इस सम्बन्ध में जब चिकित्सा प्रभारी डाॅ० अरविंद कुमार से बात किया गया तो उन्होंने एएनएम उषा देवी पर कार्यवाही करने व सभी एएनएम को अवैध वसूली नहीं करने का निर्देश देने की बात कही।
बता दें कि गांवां अस्पताल में लगातार प्रसव में अवैध वसूली की शिकायत मिलती है। हंगामा के बाद हर बार पैसे भी वापस किया जाता है। मगर विभागीय कार्यवाही नहीं होने के कारण स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर गरीब, दलित व आदिवासी महिला प्रसव कराने जाए तो जाए कहाँ।