गावां पुलिस ने गिट्टी लदा ट्रक किया जब्त
- रात्रि गस्ती दल के दौरान ट्रक को किया जप्त
गिरिडीह। गावां पटना मुख्य मार्ग में रविवार को रात्रि गस्ती के दौरान गिट्टी लदा एक ट्रक गावां पुलिस ने बिना चालान का जब्त किया है। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 12 डब्लयू 6892 पटना से गावां की ओर गिट्टी लेकर जा रहा था। इसी बीच रात्रि गस्ती के दौरान गावां पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक को रूकवाया और पुछताछ की साथ ही संबधित कागजात दिखाने को कहा। जिसमें उन्हें गिट्टी का चालान नहीं मिला। जिसके बाद उसे जब्त कर अपने साथ गावां थाना ले आए।
इस संबंध में गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि गिट्टी लदा ट्रक को जब्त किया गया है और डीएमओ को इसकी जानकारी दी गई है। आगे की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी।
Please follow and like us: