गौशाला समिति ने गरीबों के बीच बांटा कंबल
मुख्य अतिथि ने इस नेक कार्य के लिए समिति को दिया साधुवाद
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के परगोडीह स्थित मिर्जागंज-खरगडीहा गौशाला में गुरुवार को समिति द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच बड़ी संख्या में कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे जमुआ पीएचसी के प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने समिति के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर जरूरतमंदों की मदद करना नेक काम है। गौशाला समिति गौसेवा के साथ समाज की भी सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। डॉ दूबे ने कोरोना की टीकाकरण के बाबत भी उपस्थित लोगों को जानकारी दिया और कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से टीकाकरण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सच्ची इबादत: सुरंजन
इस बाबत गौशाला समिति के सचिव सुरंजन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करना सबसे बड़ी इबादत है। समिति इस दिशा में आरंभ से ही कार्य कर है। कहा कि गोशाला परिसर में भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जनसहयोग से इस परिसर में लोकहित के कई संस्थान स्थापित करने की दिशा में गौशाला समिति कृतसंकल्पित है। कंबल वितरण कार्यक्रम में सहदेव शर्मा, सुबोध साव, जयनारायण राय, प्रफुल कुमार सिंह, निरंजन देव, नीरज वेशखियार, पिंटु साव, रविन्द्र यादव, राधेश्याम स्वर्णकार, रामचन्द्र हाजरा, राजकुमार राय, शंकर सिंह, प्रवीण कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।