LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

दो बड़े इनामी समेत 15 माओवादियों को दबोचने के जांबाज सहायक कमांडेट समेत गिरिडीह के 15 जवान को राष्ट्रपति करेगें सम्मानित

गिरिडीहः
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद कई वीर सैनिकों को सम्मानित करेगें। सम्मानित होने वाले वीर सैनिकों की लिस्ट में गिरिडीह सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के सहायक कमांडेट संजय चाौहान समेत 15 सीआरपीएफ के जवानों को वीरता पदक पुलिस मैडल फाॅर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले बटालियन के जांबाजो में उप कमांडेट आलोक वीर यादव, लोकेश कुमार, एसआई जयदीप कुमार, संजीत कुमार, सिपाही शिवशक्ति कुमार, शशिभूषण कुमार, सोहन कुमार, रंजीत सिंह, लियाकल अली, सुग्रीव सिंह समेत सीआरपीएफ के कई जवान शामिल है। जानकारी के अनुसार 154वीं बटालियन के सहायक कमांडेट संजय चाौहान राज्य के कई नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात रह चुके है। गिरिडीह, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, धनबाद समेत कई जिले शामिल है। जहां सहायक कमांडेट संजय चाौहान ने माओवादियों से सीधे तौर पर दो-दो हाथ किया। यही नही साल 2018 में ही गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के अकबकीटांड में पुलिस और माओवादियों के बीच जबरस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सहायक कमांडेट के नेत्तृव में हुए आॅपरेशन के दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुनील मांझी, 5 लाख के इनामी माओवादी सोहन भूईयां और महावीर उर्फ चार्लीस समेत 15 माओवादियांे को बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारुद के साथ दबोचने में सफलता था। इस उपलब्धि के बाद सहायक कमांडेट समेत 15 सीआरपीएफ जवानों और पुलिस कर्मियों को पुलिस मेडल फाॅर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित करने का अनुशंसा भेजा गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons