भंडारीदह में ट्रैक धंसने के कारण एक घंटे तक फाटक के समीप खड़ा रहा गिरिडीह-मधुपूर सवारी ट्रैन
गिरिडीहः
गिरिडीह-मधुपूर रेलखंड में संचालित मधुपूर-गिरिडीह सवारी ट्रैन सोमवार की सुबह एक घंटे तक भंडारीदह के 11 नंबर फाटक में खड़ा रहा। महेशमुंडा स्टेशन के समीप भंडारीदह में यह इकलौता सवारी ट्रैन उस वक्त खड़ा रहा। जब यह अहले सुबह पहले फेरे के दौरान यात्रियों को लेकर गिरिडीह स्टेशन से मधुपूर जा रहा था। इस दौरान जब ट्रैन 11 नंबर फाटक के समीप पहुंचा। तो फाटक से पहले रेलवे ट्रैक के समीप सब-वे के निर्माण के कारण पटरी का एक हिस्सा धंस गया था। जिस पर वक्त रहते सवारी ट्रैन के चालक की नजर पड़ी। तो चालक ने फाटक से पहले ही ट्रैन को रोक दिया। लिहाजा, चालक के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि मधुपूर जाने के दौरान गिरिडीह-मधुपूर सवारी ट्रैन में काफी संख्या में यात्री थे। इस बीच चालक ने जब मधुपूर के स्टेशन प्रबंधक को ट्रैक धंसने की जानकारी दिया। तो गिरिडीह से पीडब्लूआई के कर्मी वहां पहुंचे। और तुंरत ट्रैक का मरम्मति कार्य में जुट गए। इस दौरान ट्रैन फाटक के समीप एक घंटे तक खड़ा रहा। जब ट्रैक को दुरुस्त किया गया। तो इसके बाद यात्रियों को लेकर ट्रैन मधुपूर के लिए रवाना हुई।
वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि सब-वे निर्माण के कारण फाटक नंबर 11 के समीप रेलवे ट्रैक क्यों धंसा। लेकिन रेलवे प्रबंधन सूत्रों की मानें तो मधुपूर रेल प्रबंधक पता लगाने में जुटा हुआ है।