साइबर सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को लेकर गिरिडीह पुलिस ने किया सेमिनार का आयोजन
- सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों के अलावे कई स्कूलों के छात्र हुए शामिल
- गिरिडीह को अपराध मुक्त जिला बनाना गिरिडीह पुलिस की प्राथमिकता: एसपी
गिरिडीह। साइबर अपराध, रोड सेफ्टी और नारी सशक्तिकरण को लेकर गिरिडीह पुलिस की ओर से नगर भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सोसायटी से जुड़े लोगों के अलावे कई स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल हुई। सेमिनार का उद्घाटन एसपी दीपक कुमार शर्मा, उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार, सीसीएल जीएम बशाक चौधरी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, एसडीपीओ नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, चौंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, कार्मेल स्कूल की शिक्षिका जॉयस स्मार्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस क्रम में सेमिनार को संबोधित करते हुए एसपी श्री शर्मा ने कहा कि एनसीआरबी के प्रतिबिंब पोर्टल में साइबर फ्रॉड का शिकार कोई भी व्यक्ति अपने साथ हुए घटना की जानकारी दे सकता है। इस प्रतिबिंब पोर्टल में जानकारी दिए जाने के साथ ही साइबर पुलिस की टेक्निकल टीम अपराधियों तक पहुंचने में जुट जाती है। कहा कि गिरिडीह पुलिस भी बेहद कम रिसोर्स के बीच अपराधियों और अपराध से लड़ रही है। 24 घंटे की निगरानी करना और अपराधियों को जेल भेजना ही अब मकसद है। कहा कि हर हाल में गिरिडीह पुलिस साइबर क्राइम को गिरिडीह जिला से मुक्त करने के प्रयास में है और सिर्फ साइबर क्राइम ही नहीं, बल्कि पुलिस हर तरह के अपराध से जिले को मुक्त कराने में जुटी हुई है। कहा कि साइबर सुरक्षा को लेकर टेक्निकल टीम लगातार काम कर रही है।
मौके पर कई स्टूडेंट्स, शिक्षिका ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों से साइबर अपराध और महिला हिंसा से संबंधित कई सवाल पूछे। वहीं सेमिनार को डीएसपी संदीप सुमन, जिला अधिवक्ता संघ के प्रकाश सहाय, अरविन्द कुमार सहित कई अतिथियों ने संबोधित किया और लोगों को जागरूक करने की दिशा में बातें रखी।