LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

नीलांचल एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान गांजा व अंग्रेजी शराब बरामद

  • ऑपरेशन स्टार्क के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान

कोडरमा। कोडरमा, हजारीबाग रोड व गोमो पोस्ट के एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्स के साधारण कोच संख्या 181810/सी में चेकिंग के दौरान एक बैग व दो झोला बरामद हुआ। आस-पास बैठे यात्रियों से ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा काफी पूछताछ किया गया तो किसी ने अपना दावा नही किया। संदेह होने पर खोल कर देखा गया तो छोटे-छोटे कुल 15 गांजा का पैकेट बरामद हुआ। सभी पैकेट को अग्रिम कार्यवाही वास्ते आरपीएफ पोस्ट कोडरमा को सौंपा गया। जिसके बाद आरपीएफ कोडरमा के उप निरीक्षक अंकुर कुमार द्वारा सभी बरामद गांजा को गवाहन के समक्ष जप्ति सूची बनाते हुए जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी कोडरमा को सोंप दिया।

बताया जाता है कि बरामद गांजा का अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 41 हजार 600 रूपये आंका गया है। उसी कोच में एक सूटकेस भी बरामद हुआ। आस-पास बैठे यात्रियों से काफी पूछताछ किया गया तो किसी ने अपना होने का दावा नही किया। लिहाजा गाड़ी में खोल कर देखा गया तो उसमे शराब की बॉटल पाई गई। गाड़ी से उतारकर देखा गया तो उसमे कुल 10 अदद ऑफिसर च्वाइस की 750 एमएल का बोतल पाया गया। बरामद शराब की कुल कीमत करीब पांच हजार पाया गया। बरामद सभी शराब की बॉटल को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द किया गया है।

एस्कॉर्ट पार्टी टीम में उपनिरीक्षक नारायण राय, प्रधान आरक्षी सत्यजीत निरंजन, आरक्षी शंकर कुमार, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व एम रमा देवी शामिल थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons