नगर थाना में गिरिडीह शहर के बक्सीडीह निवासी नकुल चाौधरी, भूदेव चाौधरी समेत 15 के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज
एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों पर पीड़िता ने घर में घुसकर मारपीट और गैंगरेप का कराया केस
गिरिडीहः
शहर की एक महिला ने हाई स्कूल के पीछे बक्सीडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के समीप के भूदेव चाौधरी, नकुल चाौधरी समेत 15 लोगों के खिलाफ गैंगरैप का केस दर्ज कराई है। वहीं केस दर्ज होने के बाद गिरिडीह नगर थाना की पुलिस हरकत में आते हुए एक आरोपी सुमन चाौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के दिए आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 228/20 दर्ज करते हुए बक्सीडीह के कस्तूरबा बालिका स्कूल के समीप रहने वाले धीरेन्द्र सिंह, नकुल चाौधरी, भूदेव चाौधरी, नीलम चाौधरी, सुमन चाौधरी समेत 15 अन्य पर पीड़िता व उसके पति के साथ मारपीट कर गैंगरैप के गैरजमानतीय धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। गैंगरैप की धाराओं के तहत केस दर्ज होने के बाद जहां नगर थाना पुलिस एक आरोपी सुमन चाौधरी को गिरफ्तार करने में सफल रही। वहीं अन्य आरोपियों फरार बताएं जा रहे है। इन आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना पुलिस की तलाश जारी है। इन आरोपियों को दबोचने के लिए नगर थाना इनके संभावित ठिकानों में लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि गैंगरैप के इन आरोपियों को ही कथित रुप से एक कद्दावर नेता का संरक्षण मिलने के कारण भी सभी आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर बताएं जा रहे है। जानकारी के अनुसार आरोपियों का घर चंदौरी-बक्सीडीह रोड स्थित गिरिडीह हाई स्कूल के पीछे कस्तूरबा बालिका विद्यालय के समीप है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों का जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर के मालिक बताएं जा रहे है।
इधर थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार की देर रात सभी आरोपी उसके घर घुस गए। इस दौरान दो भाई नकुल चाौधरी और भूदेव चाौधरी ने पहले उसके पति के साथ मारपीट किया। आरोपियों के पीटाई से पीड़िता के पति को गंभीर चोट पहुंचने की बात कही जा रही है। इसके बाद दोनों भाईयों समेत अन्य आरोपियों में सुमन चाौधरी, नीलम चाौधरी और धीरेन्द्र सिंह ने भी उसके साथ भी मारपीट कर बारी-बारी से गैंगरैप किया। इधर बक्सीडीह में हुए घटना की चर्चा भी पूरे मुहल्ले में जोरों पर है। यही नही स्थानीय लोग भी घटना की निंदा करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किए है।