चुनावी पीच पर गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन का धुआंधार बल्लेबाजी आदिम जनजाति वोटरों के बीच, गोलबंदी का प्रयास
गिरिडीहः
चुनावी पीच पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रही गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन मंगलवार को गांडेय के बेंगाबाद पहुंची। लेकिन कल्पना सोरेन की बल्लेबाजी फिलहाल आदिवासी मतदाताओं तक सीमित है। क्योंकि बेंगाबाद के द्यूमाडीह मैदान में मंगलवार को ही आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच जनसंवाद की, तो इसे पहले भी कल्पना सोरेन अब तक सिर्फ आदिवासी समुदाय के मतदाताओं को रिझाने और गोलबंदी के प्रया समंे दिखी। मंगलवार को ही सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के साथ कल्पना सोरेन ने आदिवासी समुदाय के मांझी हड़ामक े लोगों के बीच पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में मांझी हड़ाम से जुड़े लोग मौजूद थे।
संथाली भाषा में ही कल्पना सोरेन ने मौजूद आदिम जनजातियों के बीच कहा कि संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि लोकतंत्र को बचाने का वक्त आ चुका है। तानाशाही के जरिए ही भाजपा और मोदी सरकार ने राज्य के निर्वाचित हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। कल्पना ने आदिम जनजाति समुदाय की महिलाओं के बीच अपील करते हुए चुनाव में सहयोग करने की मार्मिक अपील भी की। मौके पर झामुमो नेता महालाल सोरेन, हिंगामुनी मुर्म, प्रमिला मेहरा समेत कई मौजूद थे।