डिस्पैच सेंटर से बिना जानकारी के अनुपस्थित रहने वाले 20 कर्मीयों पर गिरेगी गाज
- अधिकारियों के आदेश का अवेहलना करने वालों से मांगा गया स्पष्टिकरण
कोडरमा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार बुधवार को वैसे कर्मी जो डिस्पैच सेंटर में बिना बताए किन्ही कारणों से अनुपस्थित रहे, उन सब पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वैसे कर्मी जो डिस्पैच सेंटर में उपस्थित रहने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश का अवहेलना किए, वैसे कर्मियों पर स्पष्टीकरण करते हुए निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लगभग 20 कर्मी पाए गए हैं, जिन पर कार्रवाई होना तय हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि ऐसे कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को भेजी जा रही है, जिन पर नियम संगत कार्रवाई होगी। वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।