LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विधायक के पहल पर इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए राज्य सरकार ने जारी किया फंड

दो करोड़ 82 लाख की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम

गिरिडीह। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से शनिवार को राज्य सरकार ने गिरिडीह में इंडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दे दिया है। इंडोर स्टेडियम निर्माण होना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि पूरे शहर में बैडमिंटन और टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के प्रतियोगिता और खेल की कोई जगह नही थी। वहीं अब स्टेडियम निर्माण होने से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोई समस्या नही होगी। स्टेडियम निर्माण को लेकर राज्य के युवा, कार्य, खेल और संस्कृति विभाग ने देर शाम गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा के पास दो करोड़ 82 लाख की राशि बिमुक्त करने को लेकर पत्राचार भी किया है। देर शाम इसे जुड़ा पत्र गिरिडीह डीसी के पास भेजा गया है। विभाग द्वारा किए गए पत्राचार में इस बात का भी जिक्र है कि इंडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर भूमि को भी चिन्हित कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इंडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर पहले से ही शहर के मोहलीचुंवा में स्थल चयन किया जा चुका था। राज्य सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति दिए जाने के बाद माना जा रहा है इंडोर स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons