लाॅकडाउन से अब तक गिरिडीह जिले में कोरोना के 71 हजार हो चुके है जांच, सबसे अधिक आरटीपीअसार जांच की संख्या 30 हजार है
जिले में अब तक एक्टिव केस की संख्या रही 2263, नौ संक्रमितों की हुई मौत
रिकेंश कुमार/सुदर्शन चन्द्रवंशीःःगिरिडीहः
कोरोना का संक्रमण काफी तेजी के साथ गिरिडीह में भी फैल रहा है। हर रोज 30 से 40 नए केस सामने आ रहे है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। वहीं दुसरी तरफ स्थानीय प्रशासन भी अब पूरी तरह से लापरवाह हो चुका है। स्थिति यह है कि नए केस सामने आने के बाद ना तो प्रशासन की और से कटेंनमेंट जोन ही बनांए जाते है। और ना ही सैनेटाईज ही किया जाता है। बहरहाल, एक तरफ बेपरवाह लोग तो दुसरी तरफ प्रशासनिक लापरवाही। दोनों ही कोरोना संक्रमण के पूरक बन चुके है। इन सबों के बीच मंगलवार को स्वास्थ विभाग से जानकारी ली गई। जिसमें स्वास्थ विभाग के आंकड़ो के अनुसार मार्च में हुए लाॅकडाउन के बाद से अब तक पूरे जिले में 71 हजार से अधिक कोरोना का जांच हो चुका है। इसमें 30 हजार के करीब आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट शामिल है तो 25 हजार के करीब र्टूनट जांच की संख्या है। जबकि एंटीजन टेस्ट जांच रिपोर्ट की संख्या भी 15 हजार के करीब है। लाॅकडाउन से लेकर अनलाॅक की प्रकिया शुरु होने तक जिले में दो हजार दो सौ से अधिक एक्टिव केस रहे। जबकि दो हजार दौ सौ 54 संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए। हालांकि अब तक नौ संक्रमितों की जिले में मौत हो चुकी है। इसमें बगोदर से एक, सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के नगीना सिंह रोड से एक, पीरटांड प्रखंड के पालगंज से एक वृद्ध के अलावे पचंबा के एक संक्रमित शामिल है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के कुछ संक्रमितों की मौत रांची में भी हुई। जिसमें जमुआ और बगोदर प्रखंड के संक्रमित शामिल है। जिनका इलाज के दौरान रांची के अलग-अलग हाॅस्पीटलों में मौत हुआ था। इधर सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा के अनुसार स्वास्थ मंत्रालय के निर्देश पर अभियान चलाकर जिले में डोर-टू-डोर कोरोना के सैंपल कनेक्शल किए जा रहे है। हालांकि अभियान दो दिनों से बंद पड़ा है।