चकाई के जंगल से सीआरपीएफ ने बरामद किया पांच किलो आईईडी
गिरिडीह। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को खौफमुक्त बनाने को लेकर बिहार और इससे सटे झारखण्ड के जिलों की पुलिस मुस्तैद है। बिहार और झारखण्ड से सटे जिलों गिरिडीह और जमुई की पुलिस सीआरपीएफ के साथ मिलकर लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्च आपरेशन के दौरान 215 बटालियन ने जमुई के चकाई थाना इलाके के हसिकोल, मंझलाडीह के आसपास के जंगल से करीब पांच किलोग्राम के आईईडी बिस्फोटक को बरामद किया है। बताया गया कि उक्त जंगल गिरिडीह जिले से सटा हुआ है। वहीं इस आपरेशन में एक हार्डकोर नक्सली के गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक पुलिस विभाग के द्वारा ऐसी किसी भी बात से इनकार किया जा रहा है।
सुरक्षाबलों को नूकसान पहुंचाने का था उद्देश्य
पुलिस ने बरामद किए गए विस्फोटक को तत्काल निष्क्रिय कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस को गिरिडीह- जमुई जिलों से सटे चकाई थाना क्षेत्र के हसिकोल, मंझलाडीह के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट के निर्देश पर सहायक कमांडेंट आरएस मीणा एवं चकाई थाना प्रभारी राजीव तिवारी के ने दल बल के साथ अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान चकाई थाना क्षेत्र के हंसी कोल गांव के ऊपर पहाड़ी पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए ग आईईडी बरामद किया गया।