LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जेल में बंद भाजपा शत्रुध्न मंडल के चुनाव हारने से बौखलाएं समर्थकों ने किया बगोदर का जीटी रोड जाम, पुर्नमतगणना की मांग

गिरिडीहः
जेल में बंद भाजपा नेता शत्रुध्न मंडल के जिप सदस्य का चुनाव हारने से बौखलाएं उनके समर्थकों ने पुर्नमतगणना की मांग को लेकर गुरुवार को गिरिडीह के बगोदर में जीटी रोड जाम कर दिया। जीटी रोड जाम किए जाने के कारण ही बगोदर-बहरी-चाौंपारण रोड पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। दोनों और मालवाहक और सवारी वाहनों का लंबा लाईन लग गया। दोपहर में हुआ सड़क जाम गुरुवार देर शाम तक समर्थकों से जाम था। सड़क जाम में भाजपा नेता शत्रुध्न मंडल के घर की महिलाओं के साथ काफी संख्या में महिलाएं और उनके समर्थक शामिल हुए। समर्थकों द्वारा रोड जाम किया गया। तो बगोदर अनुमंडल पदाधिकारी और बगोदर थाना पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। क्योंकि समर्थकों ने जीटी रोड को जाम कर रखा है। लिहाजा, समर्थकों को मनाने का हरसंभव प्रयास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। समर्थकों के रोड जाम किए जाने से ही अधिकारियों के माथे पर शिकन दिखा, तो अधिकारी और पुलिस इस दौरान संयमित हो कर समर्थकों से रोड जाम हटाएं जाने की अपील करते दिखे।


तो दुसरी तरफ समर्थकों का कहना है कि बगोदर के अटका के पश्चिमी भाग के तमाम बूथों के बैलेट पेपर का पुर्नमतगणना होना चाहिए। क्योंकि मतगणना में प्रशासन ने धांधली करते हुए एक दुसरे उम्मीदवार को चुनाव जीताया है। जानकारी के अनुसार हजारीबाग जेल में बंद बगोदर के भाजपा नेता शत्रुध्न मंडल अटका के पश्चिमी भाग से चुनाव लड़ रहे थे, जबकि उनके विरोध में एक दुसरे भाजपा नेता दुर्गेश कुमार भी मैदान में खड़े थे। लेकिन मतगणना के बाद चुनाव में मिली हार से उनके समर्थक इतने आक्रोशित हुए कि गुरुवार दोपहर को जीटी रोड ही जाम कर दिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रोड जाम लगा हुआ था। और भाजपा नेता शत्रुध्न मंडल के सारे समर्थक वहीं पर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons