सरकार से मिली जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ प्रभावित परिवार के लोगों मिले डीसी से
गिरिडीहः
सदर प्रखंड समेत पूरे जिले में भूमाफियाओं का दहशत इस कदर बढ़ चुका है। कि अब भूमाफिया दुसरों की जमीन कब्जा कर पीएम आवास योजना का निर्माण कर रहा रहे है। सोमवार हो ही सदर प्रखंड के लेदा पंचायत के बाघमारा गांव के दर्जन भर ग्रामीण गिरिडीह समाहरणालय पहुंच गए। और डीसी से मिल कर पैतृक जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने का मांग किया। ग्रामीणों से मिलने पहुंचे बाघमारा गांव के भुनेशवर तूरी, बहादुर तूरी, चमेली देवी, प्रेमलता देवी, जानकी देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने इस दौरान डीसी से मिलकर इलाके के 10 भूमाफियाओं के नामों का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव में बिहार सरकार के वक्त में ही 1987 में पांच परिवार को 12 एकड़ 50 डिस्मिल जमीन मिला था। और इसी जमीन पर अब रामेशवर वर्मा, विनोद महतो, गिरजा महतो, वासुदेव महतो, बुधन महतो, खागो महतो, त्रिभुवन वर्मा समेत कई भूमाफिया गुंडो के बल पर उनकी जमीन पर कब्जा कर जबरन पीएम आवास का निर्माण करा रहे है। पीड़ित परिवार के लोगों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में इन भूमाफियाओं की कारस्तानी बताते हुए कहा कि जिन जमीनों को कब्जा कर घर बनाया जा रहा है। उसके सारे फर्जी कागजात पहले ही भूमाफियाओं द्वारा बना लिया गया। इन फर्जी कागजातों के बल पर ही इलाके के दंबग तत्कालीन सरकार से मिले जमीन को कब्जा कर चुके है। डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में प्रभावित परिवार के लोगों ने भूमाफियाओं से उनकी जमीनों को मुक्त कराने का मांग किया है।