पतंजलि परिवार की ओर से निःशुल्क योग घरेलू उपचार सेंटर का हुआ उद्घाटन
- हरिद्वार से आये परम पूज्य स्वामी हंसराज गिरि जी महाराज हुए कार्यक्रम में शामिल
कोडरमा। पतंजलि परिवार की ओर से योग क्रांति भवन निःशुल्क योग घरेलू उपचार सेंटर का झंडा चौक माईका गली वार्ड नंबर 12 में उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में मुख्य अतिथि हरिद्वार से चलकर कोडरमा पहुंचे परम पूज्य स्वामी हंसराज गिरि जी महाराज और विशिष्ट अतिथि प्रधान जिला परिषद शालिनी गुप्ता, भाजपा केंद्रीय समिति सदस्य रमेश सिंह उपस्थित थे। यह कार्यक्रम योगी सुषमा सुमन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। योग सेंटर का उद्घाटन से पूर्व योग हवन का कार्यक्रम किया गया। हवन के कार्यक्रम में गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष अर्जुन राणा और चंदन बरनवाल के अगुवाई में यह कार्यक्रम हुआ। उसके बाद परम पूज्य स्वामी हंसानंद गिरि जी महाराज प्रधान जिला परिषद शालिनी गुप्ता, रमेश सिंह, सुभाष मोदी, अर्जुन राणा, चंदन बरनवाल, महादेव मोदी, जय नारायण मोदी, योगी सुषमा सुमन व योगी प्रदीप कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। वहीं योग सेंटर का उद्घाटन स्वामी हंसानंद गिरि जी महाराज व शालिनी गुप्ता रमेश सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी हंसनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि आज कोडरमा में हूं। जो योग के क्षेत्र में कोडरमा जिला ही नहीं पूरा झारखंड को पहचान दिलाई है। ऐसी जोड़ी पूरे भारत में नहीं है जो निःस्वार्थ भाव से लगातार सेवा कर रही है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। कोडरमा जिला में घर-घर योग पहुंचाना आयुर्वेद पहुंचाना दुर्लभ जड़ी बूटी पौधा लगाना वह भी निःशुल्क बहुत सराहनीय कार्य है। कहा कि आज जिस भवन का उद्घाटन किया गया है इससे गरीब अमीर सभी को लाभ मिलेगा। झुमरी तिलैया में पहला ऐसा भवन का उद्घाटन हुआ है जहां निःशुल्क योग सेंटर चलेगा।
जिला प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि विगत कितने वर्षों से जरूरत थी कोडरमा जिला में योग सेंटर वाह आज पूरा होते देख रहीं हू। योगी सुषमा सुमन को और योगी प्रदीप कुमार सुमन दंपति की जितनी भी सराहना किया जाए यह कम है। जितने भी हम लोग से मदद बने इन लोग को मदद करना चाहिए और आगे बढ़ाना चाहिए। कहा कि एक गरीब व्यक्ति पैसे के अभाव से बीमार का इलाज नहीं करा पाता है तो उसको योग आयुर्वेद का सहारा निःशुल्क मिलता है तो उनकी जिंदगी बच जाती है।
रमेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी सुषमा सुमन को प्रत्येक घर से आशीर्वाद मिलनी चाहिए और इनकी कार्य का बखान करते रहना चाहिए। कहा कि इसी तरह कोडरमा जिला का नाम रौशन करते रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन राणा, सुभाष मोदी, चंदन बरनवाल, गायत्री देवी सभी लोग ने योग सेंटर की सराहना की। योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया की योगी सुषमा सुमन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज योग क्रांति भवन जो योग सेंटर को खोला गया आज उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गिफ्ट दिया गया। योगी सुषमा सुमन ने यह गिफ्ट स्वीकार करते हुए बोली आज कोडरमा जिला में जिसकी जरूरत थी वह निःशुल्क लोगों को फायदा होगा।
कार्यक्रम में राधेश्याम बरनवाल, हेमंत प्रदीप मोदी, शाश्वत प्रदीप मोदी, प्रमोद मोदी, वीरेंद्र मोदी, मंजू देवी, पूनम बरनवाल, सीमा देवी, ललिता देवी, सुधा रानी देवी, डॉक्टर सूची वाला, सुलेखा कुमारी, श्यामसुंदर मोदी, मनीष कुमार, विनय राणा, भिखारी राणा, मनोज चंद्रवंशी, मीना देवी, रोशन कुमार, उपेंद्र दुबे, अनु कुमारी, पिंकी देवी सहित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।