करबला मैदान में हुआ होम्योपैथी का निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन
- दिल्ली से आए होम्योपैथी के डॉक्टर मुस्तकिम अंसारी व डॉक्टर नाजिम ने किया इलाज
गिरिडीह। शहर के बरवाडीह स्थित करबला मैदान में शनिवार को एमएस स्पॉट्स के अधिकारी मिराज खान के पहल पर होम्योपैथी का निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से आए होम्योपैथी के डॉक्टर मुस्तकिम अंसारी डीएनवाईएस, डीएचपी और डॉक्टर नाजिम बीएचएमएस ने योगदान देते हुए शिविर में काफी संख्या में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान शिविर में मुख्य रूप से पेट संबंधित उपचार, चर्म रोग, सफेद दाग, गठिया, बात, बालो की समस्या, शुगर, ब्लड प्रेसर, पथरी सहित विभिन्न रोगों का इलाज किया गया। साथ ही लोगों के बीच दवाईयां का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित पूर्व क्रिकेटर सह माले नेता राजेश सिन्हा, समाजसेवी पूर्व क्रिकेटर शम्स आलम, साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता राम जी यादव ने कहा कि आने वाले समय शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। ताकि बड़े शहरों में इलाज कराने में असमर्थ मरीज शिविर के माध्यम से अपना इलाज करवा सकते है। कहा कि अंबाटांड और सिरसिया में भी 20 अगस्त को शिविर लगाया जायेगा।
शिविर को सफल बनाने में मो0 इमरान, नौसाद अहमद, गुफरान खान, अविनाश यादव, ताज हसन, सलाउद्दीन और मो0 राजन आदि उपस्थित थे। वहीं पूर्व वार्ड कमिश्नर मो0 असदऊल्लाह, मो0 तारिक सहित अन्य लोगों ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।