नवजीवन नर्सिंग होम में निःशुल्क यूरोलॉजी जांच कैम्प का हुआ आयोजन
- करीब 50 से अधिक मरीजों ने उठाया कैम्प का लाभ
गिरिडीह। नवजीवन नर्सिंग होम में निःशुल्क यूरोलॉजी जांच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ विश्वरूप गुहा ने योगदान देते हुए कैम्प में आये हुए मरीजों की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पेशाब में खून आना या जलन होना, किडनी में पथरी, प्रोस्टेट सहित अन्य रोगों से ग्रसित करीब 50 से अधिक मरीजों की जांच की। साथ ही उन्होंने बचाव से संबंधित उचित सलाह भी दी।
शिविर के दौरान उन्होंने बताया कि सही देखभाल व खानपान नही होने के कारण लोग कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। कहा कि लोगों को ऐसे में समय समय पर अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराते रहना चाहिए। बताया कि वे 12 दिसंबर को नवजीवन नर्सिंग होम में निःशुल्क परामर्श शिविर के माध्यम से मरीजों से रूबरू होंगे। शिविर को सफल बनाने में उज्जवल सिद्धार्थ, राजेष कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: