डुमरी में चार अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय असलम मारी गोली, मौत
- घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका
- रात में घर लौटने के क्रम में हमलावरों ने घर के पास ही मारी गोली
गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के तेलिया बहियार गांव में 30 वर्षीय असलम अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। क्योंकि एक के बाद एक कर आठ गोली मृतक असलम पर चलाया गया। जिसमें छः गोली उसे लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि चार की संख्या में आए अज्ञात हमलावरों ने असलम को गोली मारने के बाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चले गये। इस दौरान हमलावरों ने मौके पर पर्चा भी फेका है। हलांकि इस घटना को नक्सलियों ने ही अंजाम दिया है फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन घटना से मृतक के परिजनों सहित पूरे इलाके के लोग डरे सहमे हुए है।

घटना मंगलवार की देर रात का बताया जा रहा है। जबकि डुमरी थाना पुलिस बुधवार की अहले सुबह घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की। मृतक के पिता अब्दुल अंसारी के अनुसार मंगलवार की देर रात उनका बेटा असलम अंसारी बाइक से घर लौटा और इसी दौरान चार अज्ञात हमलावर पैदल मृतक असलम के पास पहुंचे और उससे घर के बाबत पूछने के बाद उसे गोलियों से भून डाला। जबकि एक हमलावर ने उस पर रॉड से भी प्रहार किया।
घटना की सूचना के बाद बुधवार की सुबह डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुरे ममाले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।




