LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

बुधवार को गिरिडीह मे ंतिसरी समेत चार अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत, तीन जख्मी

गिरिडीहः
गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि एक मामला जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के गिरिडीह-तिसरी मेन रोड का है। जानकारी के अनुसार तिसरी के थंबा चाौक में ही बाईक सवार दो युवक नरेश हेम्ब्रम अपने एक साथी मानवेल हेम्ब्रम के साथ बाईक से जा रहा था। इसी दौरान बाईक का संतुलन बिगड़ा, तो दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। हालांकि नरेश हेम्ब्रम की मौत मौके पर हो चुका था। तो घायल मानवेल को तिसरी थाना पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया। मृतक नरेश भोक्ताडीह के बड़कीटांड गांव आया हुआ था। और अपने साथी मानवेल के साथ घूमने बाजार गया हुआ था। इसी दौरान दोनों ने अधिक शराब का सेवन कर लिया था। शराब पीकर वापस घर केंदुआ बाजार लौट रहा था। लौटने के क्रम में ही सड़क हादसा हुआ, जिसमें नरेश की मौत हुई। इधर दुसरी घटना बगोदर थाना क्षेत्र के पुराने जीटी रोड स्थित कंादु टोला के समीप हुआ। जहां एक साथ दो बाईक की टक्कर हुई। जिसमें एक बाईक सवार 40 वर्षीय अरमान अंसारी की मौत हो गई। मृतक धनबाद के कतरास का रहने वाला था। जबकि दो बाईक के टक्कर में दो अन्य लोग जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए बगोदर स्वास्थ केन्द्र भेजा गया। वहीं तीसरी घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी के समीप हुआ।

जहां एक बाईक के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत होने की बात कही जा रही है। जबकि बाईक सवार खुद भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम का प्रयास किया गया। लेकिन वक्त पर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान पहुंचे, और लोगों को समझाया। तो रोड जाम कर रहे ग्रामीणों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। जहां बाईक सवार को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं चाौथी घटना हीरोडीह थाना के कोदंबरी चाौक में हुआ था। जहां यूपी निवासी अक्षय कुमार की मौत एक मारुति वैन और मृतक के बाईक के टक्कर से हुआ था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons