LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई चार दिवसीय नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ

  • गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित कलश यात्रा में काफी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा शनिवार को राजधनवार प्रखंड के ईटासानी गांव में नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की शुरूआत की गई। महायज्ञ की शुरूआत भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ की गई। कलश यात्रा में राजधनवार के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

मौके पर उपस्थित बोकारो उप जोन के प्रभारी बुधन प्रसाद वर्मा ने कहा कि 28 फरवरी तक चलने वाले चार दिवसीय इस नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के दौरान गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों के द्वारा वेदमंत्र गायत्री जाप एवं ध्यान से लाभ, संस्कारों के महत्व, स्वालंबन, व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण और समाज में व्याप्त अंधविश्वास, अशिक्षा एवं विभिन्न तरह के कुरीतियों के निवारण के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही गायत्री महायज्ञ में नामकरण, मुंडन, अन्नप्राशन, दीक्षा, विवाह, यज्ञोपवीत सहित विभिन्न संस्कार निःशुल्क संपन्न कराये जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू पंडित, देवकी महतो, अवध यादव, सुदामा पंडित, नकुल राम, अशोक पंडित, तनुज साव, सुरेश यादव, प्रकाश यादव, डेगलाल यादव सहित पूरे गांव राजधनवार, तिसरी एवं गांवा से जुड़े गायत्री परिवार के लोग सहयोग कर रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons