चार अगस्त से गिरिडीह स्टेडियम में होगा फिटनेस कैम्प का आयोजन
- अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ी होंगे शामिल
गिरिडीह। गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चार अगस्त से गिरिडीह स्टेडियम में अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए फिटनेस कैम्प लगाया जाएगा। उक्त जानकारी गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव ने दी। बताया कि इस कैम्प में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-16 और अंडर-19 ऐज ग्रुप के सारे रजिस्टर खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। कैम्प में सभी खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यह फिटनेस कैम्प रणजी खिलाड़ी सह एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संतोष तिवारी एवं जिला क्रिकेट खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों की देख-रेख में सम्पन्न होगा।
Please follow and like us: