गावां में नाई युवा कल्याण समिति का हुआ पुर्नगठन
- रामअवतार ठाकुर अध्यक्ष व प्रद्युमन शर्मा बने सचिव
- सामाजिक एकजूटता व एक दूसरे के सहयोग पर दिया गया बल
गिरिडीह। बुधवार की देर शाम गावां में नाई समाज की एक बैठक हुई। जिसमें नाई युवा कल्याण समिति का पूर्णगठन किया गया। साथ ही समिति में अध्यक्ष के पद पर रामअवतार ठाकुर, सचिव के पद पर प्रद्युम्न शर्मा व कोषाध्यक्ष के पद के लिए सतीश रंजन को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही समाज में पूर्व से कार्यरत सदस्य कुंदन कुमार शर्मा की कोरोना काल में हुई मृत्यु व पूरे देश में कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधुमन शर्मा, सतीश रंजन व अजित शर्मा ने समाज में एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज सिर्फ बैठने व पैसे उगाही के लिए नहीं बल्कि सदस्यों के दुखों में शामिल व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए है। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि अब से समाज के तरफ से किसी भी सदस्यों की घर में मृत्यु होती है तो समाज की ओर से दस हजार रूपए का सहयोग व सदस्यों की बेटी की शादी के लिए पाँच हजार रूपए की सहयोग दी जाएगी। साथ ही समाज के क्षमतावान विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को उपहार, किताबे व अन्य वस्तु दे कर उनका हौसला बढ़ाया जायेगा।
बैठक में लक्ष्मण शर्मा, नकुल शर्मा, संजय ठाकुर, कपिलदेव शर्मा, चंदन शर्मा, महेंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।




