LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सड़क दुर्घटना के शिकार हुए राजीव के पीड़ित परिवार मिलने पहुंचे पूर्व सांसद रविन्द्र राय

  • आचार्य राधेश्याम सहित परजिनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स
  • प्रशासन से की मुआवजे के तौर पर चार लाख मुआवजा देने की मांग

गिरिडीह। पूर्व सांसद रविन्द्र राय ने गुरूवार को पिहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य राधेश्याम के यहां पहुंचे और उनके नौजवान पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। आचार्य राधेश्याम नौजवान पुत्र राजीव की मौत जमुआ के कांदाजोर में मंगलवार की रात्रि एक डीजे लदे पिकअप वैन की चपेट में आने से हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद सह हुडको के निदेशक रविन्द्र राय पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

मौके पर पूर्व सांसद श्री राय ने कहा कि यह घटना काफी दुखदायी है। राधेश्याम जी शिशु मंदिर और संघ से जुड़े हुए हैं। उनके पुत्र की आसमयिक मौत पर पूरा भाजपा और संघ परिवार में शोककुल है। उन्होनें जिला प्रशासन से घटना से पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ के तहत पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि झारखण्ड में सड़क दुर्घटना में मौत पर चार लाख मुआवजा का प्रावधान है। प्रशासन से अपील है कि इस मुआवजा राशि का लाभ यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को दिया जाये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़को पर डीजे बजाते हुए वाहनों के चलाने पर रोक लगनी चाहिए। क्योंकि डीजे के तेज आवाज के कारण वाहन चालक मानसिक रूप से असंतुलित रहते हैं। इसी का परिणाम है कि आये दिन डीजे लदी गाड़ियां दुर्घटना में लोगों की जान ले रही है। यह घटना भी इसी का परिणाम है।

  • कई गांवों क्या किया दौरा

रविंद्र राय पिहरा के बाद प्रखण्ड के कई अन्य गांवों का भी दौरा किया व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना। श्री राय मंझने, बिरने, चिहुंटिया, पटना, माल्डा, गावां, सेरूआ आदि गांवों में जाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे गावां बाजार स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग एक छोटी मुलाकात बैठक भी रखी। इस दौरान मौके पर संसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, कांग्रेस यादव, पवन सिंह, विशाल पांडेय, आंनद प्रसाद, राजकुमार सिंह, सौदागर साव, योगेंद्र साव, श्रवण लाल, सुरेश मंडल समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons