LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने किया तिसरी अस्पताल का औचक निरीक्षण

गिरिडीह। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बुधवार को तिसरी प्रखंड के तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होने कोविड-19 से निपटने की तैयारियों को लेकर ओटी, कोविड वार्ड, प्रसूति गृह सहित ऑक्सिजन की निरक्षण करते हुए व्यवस्था की जानकारी ली। केन्द्र में पांच ऑक्सीजन सिलेंडर पर सिर्फ एक रेगुलेटर को देख बिफर पड़े और जिला चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर अविलंब रेगुलेटर उपलब्ध कराने की बात कही। श्री यादव ने चिकित्सा प्रभारी को अविलंब पांच रेगुलेटर खरीदने का निर्देश देते हुए कहा कि रेगुलेटर का जो भी लागत आयेगा उसका भुगतान उनके द्वारा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सीएस से अग्रवाला उच्च विद्यालय को कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया।

निजी अस्पताल कर रहे हैं गरीबों का दोहन

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता इलाज के अभाव में मर रही है, निजी अस्पताल गरीबों का दोहन कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रांची में दुबके हुए हैं। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को धनवार की जनता के जान माल से कोई लेना देना नहीं है। विडंबना है कि उनके गृह प्रखण्ड में कोविड से बचाव की कोई तैयारी नहीं है। तिसरी के लोगों को कोविड का जांच कराने के लिए गांवां अस्पताल जाना पड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि उनके विधायक काल में तिसरी में भी सात डॉक्टर हुआ करते थे लेकिन अभी मात्र तीन डॉक्टरों और एक लैब टेक्नीशियन के भरोसे अस्पताल चल रहा है जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons