मृतक नुनुआ हांसदा के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक
पुलिस से की मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। तिसरी थाना के खिजुरी पंचायत के जगरनथा गांव के जेएमएम सक्रिय कार्यकर्ता 60 वर्षीय नुनुआ हांसदा की मौत गांव के ही अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में संदेहास्पद स्थिति में एक सप्ताह पहले हुई थी। इस घटना को लेकर जेएमएम के पुर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी ने मृतक नुनुआ हास्ंादा के घर पहुँच कर उनके परिवार से मिले और आश्वासन दिए की नुनुआ हांसदा की मौत कैसे हुई, इसकी गहन जांच की जायेगी। उसके बाद अपने कार्यकर्ता के साथ तिसरी थाना पहुँच कर थाना प्रभारी से मिलकर बातचीत की और नुनुआ हांसदा की हत्या मामले की जाँच तत्परता पुर्वक कर नुनुआ की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।
जेएमएम एक सक्रिय कार्यकर्ता थे नुनुआ हांसदा
इधर थाना परिसर में निजामउद्दीन अंसारी ने मीडिया को बताया की नुनुआ हांसदा जेएमएम एक सक्रिय कार्यकर्ता थे। जो सभी सुख दुख का साथी था जिसकी मौत साजिश के तहत हत्या किया गया। थाना प्रभारी से मांग करते है हत्या का मुकदमा हो और नुनुआ हांसदा के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे। इधर थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा की युडी केस दर्ज किया गया है। पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि नुनुआ हांसदा की मौत केसे हुई है। अगर हत्या होगी तो आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर जेएमएम के नेता रिन्कु बरनवाल, मतियुस हेम्ब्रोम, मनोज यादव, मुनिम अंसारी, लक्ष्मी बर्मा आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।