बगोदर में ट्रक व बाईक की टक्कर में युवक की मौत, बेट्री फटने से बाईक भी जलकर राख
गिरिडीहः
मालवाहक वाहन ट्रक और बाईक के आमने-सामने के टक्कर में शनिवार को 25 वर्षीय युवक विजय साव की मौत हो गई। इस दौरान क्षतिग्रस्त बाईक की बेट्री फटने से बाईक भी जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने के तुंरत बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। वहीं घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना गिरिडीह के बगोदर-सरिया रोड स्थित विवेक नगर में सुबह करीब 10 बजे हुआ। मृतक विजय साव बगोदर के दोंदलो गांव का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक विजय साव अपने बाईक से बगोदर से सरिया की तरफ जा रहा था। जबकि एक मालवाहक वाहन ट्रक सरिया से बगोदर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ट्रक व विजय साव अपने बाईक से सरिया के विवेक नगर के समीप पहुंचा। तो तेज गति से आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक ने विजय साव के बाईक को सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज इतना तेज था कि काफी दूर तक लोगों को सुनाई पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोग युवक को बचाने के लिए दौड़े। लेकिन युवक विजय साव घटनास्थल में ही दम तोड़ चुका था। भीड़ के मौजदूगी में ही क्षतिग्रस्त बाईक की बेट्री फटी। और बाईक में आग लग गया। सुबह हुए घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक के पिता की मौत पहले हो गई थी। इस बीच जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। और विजय साव का शव देखकर मृतक की मां समेत अन्य परिजन बेसुध हुए जा रहे थे।